Tuesday, September 25, 2018

साज़िश का इल्ज़ाम किन पर है

गांव वालों ने ददन पहलवान और मुखिया बब्लू पाठक पर उकसाने और कांड की साजिश रखने का आरोप लगाया है.
जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व चेयरमैन और जदयू नेता विद्यानंद विकल ने अपनी रिपोर्ट में रामजी यादव को कांड का साजिशकर्ता माना है. जबकि उन्होंने ददन पहलवान और संतोष निराला की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं.
बीबीसी के साथ बातचीत करते हुए विधायक ददन पहलवान ने अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों से इनकार करते हैं.
वो कहते हैं कि, "हम तो ये चाहते हैं कि सभी पीड़ितों को यथासंभव न्याय मिले. माननीय मुख्यमंत्री महदोय से इसमें पहले भी एक्शन की मांग कर चुके हैं. वहां के जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरी यह हमेशा कोशिश रही है कि किसी भी निर्दोष के साथ अत्याचार नहीं हो."
लेकिन, बातचीत के दौरान पहलवान गांव वालों के उकसाने और मारपीट करने के सवाल पर किनारा कर लेते हैं.
दूसरी तरफ बबलू पाठक और रामजी यादव के विवाद के बार में पूछने पर दोनों अपना-अपना पक्ष रखने लगते हैं.
रामजी यादव कहते हैं कि यदि उन्होंने लोगों को उकसाया और बहलाया तो भी वही लोग उनके साथ क्यों खड़े हैं! ऐसा कैसे हो सकता है."
जबकि बबलू पाठक कहते हैं कि "रामजी यादव उनसे मुखिया का चुनाव हारने का बदला ले रहे हैं. उनका घर महादलित टोला में ही है इसलिए वे उन लोगों के साथ मिलाए हुए हैं."
रिपोर्टिंग के दौरान महादलित टोला के लोगों ने डुमराव पुलिस पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे.
आरोपों के जवाब में डुमराव थाना के प्रभारी शिव नारायण राम कहते हैं कि मामले में अभी तक जो भी कुछ हुआ है वह एक प्रक्रिया के तहत हुआ है. पुलिस ने हर कदम पर उस प्रक्रिया का पालन किया है.
डुमरांव के डीएसपी केके सिंह कहते हैं, "मई में जब मामले का सुपरविजन रिपोर्ट तैयार हुआ था तब उनकी पदस्थापना वहां नहीं थी. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि पुलिस नामजदों के बेल के लिए लगातार प्रयास कर रही है. 28 लोगों को तो पहले ही बेल मिल चुका है. फिर से 35 लोगों का बेल पिटीशन दायर किया जा चुका है."
बक्सर के एसपी राकेश कुमार ने बीबीसी के साथ बातचीत में सिर्फ इतना कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. मामला की अभी जांच चल रही है इसलिए कुछ भी बोलना उचित नहीं होगा.
बताते चलें कि मामले में नामजद 36 अन्य अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी है.
बचाव पक्ष के वकील इमरान खान के मुताबिक सोमवार को अदालत में याचिका पर सुनवाई हुई थी. जिसमें सरकारी पीपी ने बेल का विरोध किया था. अदालत ने सोमवार को सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था.
मंगलवार को उन सभी 36 जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है.
क्या महादलित टोला के लोगों को आगे भी केस लड़ते रहना पड़ेगा?
महादलित टोला के इन 91 नामजद अभियुक्तों जिनमें करीब 30 से अधिक महिलाएं शामिल हैं, को अभी और कितने दिनों तक सरकार के केस लड़ना पड़ेगा?
इसके जवाब में विद्यानंद विकल कहते हैं कि मेरी रिपोर्ट में बिलकुल साफ हो गया था कि कांड में राजद समर्थकों की साजिश थी. हमने मुख्यमंत्री को भी लिख कर दे दिया है. बाकी महिलाओं, महादलितों और निर्दोषों के नाम हटा लेने के लिए हम मुख्यमंत्री महोदय से फिर से गुहार लगाएंगे.
दूसरी तरफ पत्थरबाजी की घटना में राजद समर्थकों की संलिप्तता के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहते हैं, "सरकार हर मामले को राजद से जोड़ देती है. आठ महीने हो गए हैं. यदि वाकई सरकार को ये लगता है कि राजद समर्थकों का हाथ है तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती! और यदि पुलिस की रिपोर्ट में मृत व्यक्तियों के नाम, बाहर रहने वालों के नाम और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के नाम शामिल हैं तो फिर मामला ही फॉल्स बन जाएगा. हमनें बार-बार कहा है कि नंदन गांव में जो कुछ भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए. लेकिन जिस तरह से निर्दोष लोगों को इसमें फंसा दिया गया, इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं. सरकार को चाहिए कि तत्काल कार्रवाई करते हुए उन निर्दोष महादलितों के खिलाफ केस वापस ले."
मामले को हुए आठ महीने हो गए हैं. नंदन टोला वालों को तब से लगातार पुलिस का चक्कर लगा रहता है.
सोमवार को भी 35 लोगों के जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मगर जमानत पर फैसला रिजर्व रख लिया गया.
आखिर अब गांव वाले सरकार से क्या चाहते हैं? मामले के एक आरोपी उमाशंकर राम इसका जवाब कुछ यूं देते हैं, "हमलोगों ने जो चाहा वो तो हमें मिला नहीं. किसी ने हमारी बात भी नहीं सुनी. हमें तो यह जीवन भर याद रहेगा. पंजाब, हरियाणा और यहां तक कि दुबई रहने वाले लड़कों का भी नाम प्राथमिकी में डाला गया है. जो लोग अस्सी साल के बुजुर्ग हैं उनका नाम भी शामिल है. आखिर ऐसे लोग पत्थर कैसे चलाएंगे. किसी ने ये सोचा नहीं! ये सारा नाम मुखिया ने खुद थाने में बैठकर लिखवाया था. आपको मालूम नहीं होगा कि कि घटना के बाद से नंदन गांव का विकास ठप हो गया है. यहां सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं के बराबर हो रहा है."
महादलित टोले से लौटते समय वॉर्ड छह के सचिव अनिल राम ने रोक लिया. कहने लगे, "हम सरकार से सिर्फ इतना चाहते हैं कि जो भी हुआ उसकी जांच करा ले. लेकिन हम गरीबों को छोड़ दे. हम सरकार के केस लड़ने की हैसियत नहीं रखते हैं. हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री फिर से हमारे गांव में आएं और देखें कि क्या हालत हो गई है. कम से कम हमारी हालत पर तो उनको तरस आएगा."

Monday, September 17, 2018

ब जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हो ही गई है तो जाहिर

ब जब बिग बॉस में उनकी एंट्री हो ही गई है तो जाहिर सी बात है इस एक्ट्रेस से पोल डांस की उम्मीद तो की ही जा सकती है. अब ये देखना होगा कि क्या प्राइम टाइम में ऑन एयर हुए इस शो में बिग बॉस नेहा पेंडसे को पोल डांस का टास्क देते हैं या नहीं. तब तक के लिए आप उनके पुराने पोल डांस स्पेशल वीडियोज देख सकते हैं.
बिग बॉस में अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग अफेयर को कबूलने के बाद से भजन सम्राट अनूप जलोटा चर्चा में हैं. वे अपनी 28 साल की शिष्या और सिंगर जसलीन मथारु के साथ 3 साल से रिलेशन में हैं. दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है. ग्रैंड प्रीमियर में दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने लाकर सभी को चौंकाया. लेकिन लोगों को ये लव स्टोरी खास रास नहीं आ रही है. अनूप जलोटा फैंस के बीच मजाक का पात्र बन गए हैं.
अब तक विवादों से दूर रहे अनूप जलोटा रविवार रात से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्हें और जसलीन को लेकर सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स बने हैं. बिग बॉस फैंस के बीच वे ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए हैं. अनूप जलोटा को इस सीजन का सबसे कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट कहना गलत नहीं होगा. प्रीमियर के दिन गेस्ट पैनल में बैठे सेलेब्स और सलमान खान भी अनूप जलोटा के अफेयर पर चुटकी लेते हुए दिखे.
भजन सिंगर अनूप और जसलीन पर बने मीम्स ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. फैंस उनकी लव स्टोरी के किस्से चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं. बता दें, अनूप जलोटा की 3 शादियां हो चुकी हैं.
जसलीन ने घर के अंदर जाने से पहले बताया- ''अनूप जी हमारे बगैर नहीं रह पाते. वे कोलकाता चले आते. हम छिप छिपकर मिलते. बिग बॉस के घर में हमें छुटकारा मिलेगा.'' जसलीन ने ये भी कहा कि ''वे अनूप जलोटा जी को अपने से दूर नहीं होने देंगी. घर में भी वे उन्‍हें दूसरों से बचाकर रखेंगी.'' अब आगे देखना है कि अनूप और जसलीन का ये रिश्‍ता कहां तक जाता है.
बिग बॉस सीजन 12 का धमाकेदार आगाज हो चुका है.   के शो में कई नामी चेहरे शामिल हुए हैं. कॉमनर्स की जोड़ी भी सेलेब्रिटीज को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. रविवार को ग्रैंड प्रीमियर में कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज है. अभी से फैंस के बीच विनर की भविष्यवाणी की जाने लगी है. ट्विटर पर बिग बॉस फैंस के बीच मानो जंग सी छिड़ चुकी है.
सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए बैटिंग कर रहे हैं. शो जीतने के दावेदारों में रोशमी, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे, जसलीन, करनवीर बोहरा, नेहा पेंडसे, रोमिल, श्रीसंत के नाम सामने आ रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम:  ''ससुराल सिमर का'' में सिमर की भूमिका निभाने वालीं दीपिका कक्कड़ ने जेट एयरवेज में एयरहोस्टेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने एक कलीग के साथ शादी कर ली थी. बाद में इमेजिन टीवी के शो "देवी" से अभिनेत्री के रूप में करियर की शुरुआत की. "ससुराल सिमर का" के दौरान ही दीपिका को स्टार शोएब इब्राहिम के इश्क में गिरफ्तार हुईं. उन्होंने पहले पति से तलाक ले लिया.
करणवीर बोहरा: करणवीर का असली नाम मनोज बोहरा है. करण हितेन तेजवानी की तरह ही लोकप्रिय सीनियर टीवी एक्टर हैं. वो पिछले 12 सालों से टीवी एक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. करण अपनी मास्टर प्लानिंग से बिग बॉस के घर में कुछ शानदार कर सकते हैं. करण को शरारत, कसौटी जिंदगी की, कुबूल है, सौभाग्यवती भव और नागिन 2 के लिए जाना जाता है. करण को इस सीजन का स्मार्ट प्लेयर माना जा सकता है.
नेहा पेंडसे: इस साल बिग बॉस के घर में नेहा पेंडसे, शिल्पा शिंदे की कमी पूरी करती नजर आएंगी. बताते चलें कि शिल्पा की तरह ही नेहा भी मराठी हैं और कॉमेडी शोज के लिए लोकप्रिय भी हैं. नेहा को लोकप्रिय कॉमेडी शो "में आई कम इन मैडम" से लोकप्रियता मिली. नेहा बातूनी हैं और उनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर लाजवाब है.
श्रीसंत: श्रीसंत केरल से हैं और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. उन्हें खेल के अलावा डांसिंग के लिए भी जाना जाता है. श्रीसंत को शॉर्ट टेम्पर माना जाता है. उनका नाम मैच फिक्सिंग में भी आ चुका है. श्रीसंत अभिनय भी कर चुके हैं. बिग बॉस के घर में श्रीसंत को देखना मजेदार होगा.
सृष्टि रोडे: शोभा सोमनाथ की, इश्क है और पुनर्विवाह जैसे शोज के जरिए लोकप्रियता पाने वालीं सृष्टि रोडे को Big Boss 12 की ग्लैमर गर्ल माना जा रहा है. अपनी रियल लाइफ में सृष्टि मित्रतापूर्ण व्यवहार के लिए मशहूर हैं. उनकी यही प्रवृत्ति घर के अंदर भी देखने को मिले. बिग बॉस के घर में यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह का गेम खेलती हैं और कैसे क्यूट गर्ल की इमेज तोड़ पाएंगी.